चार डीएसपी सहित 44 पुलिसकर्मी पुरस्कृत
मुजफ्फरपुर में बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में 44 पुलिसकर्मियों और 3 नागरिकों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डीआईजी चंदन कुशवाहा और एसएसपी...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के कंपनीबाग स्थित डीआईजी कार्यालय और मोतीझील स्थित एसएसपी कार्यालय में शुक्रवार को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उत्कृष्ट कार्य करनेवाले चार डीएसपी, 14 पुलिस पदाधिकारी सहित 44 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पुलिस को सहायता और प्रशंसनीय कार्य करनेवाले तीन नागरिकों को भी पुरस्कृत किया गया।
डीआईजी चंदन कुशवाहा ने नगर डीएसपी टू विनीता सिन्हा, पश्चिमी डीएसपी टू अनिमेश चंद्र ज्ञानी, पूर्वी डीएसपी टू मनोज सिंह, एसटीएफ के डीएसपी कुमार कीर्ति को पुरस्कृत किया। पुलिस को सहायता करने वाले वैशाली के बेलसर स्थित झिटकहिया निवासी अशोक सिंह, वैशाली के भगवानपुर रत्ती निवासी प्रियरंजन और सराय थाना क्षेत्र के पटेढा निवासी किशलय किशोर को भी पुरस्कृत किया। एसएसपी सुशील कुमार ने एसटीएफ के आशुतोष कुमार, डीआईयू प्रभारी लाल किशोर गुप्ता, पुलिस पदाधिकारी रामशंकर चौधरी, राजू कुमार पाल, मनोज कुमार पांडेय, ललन कुमार, संजीत कुमार, राजेश कुमार, रजनीकांत, राजा सिंह, तेज प्रकाश सिंह, रंजीत कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, प्रियरंजन पाल, सिपाही रामबाबू राम, अक्षय कुमार, सुदर्शन कुमार, अंबुज कुमार, सोनदीप कुमार, रितेश कुमार, सत्यम कुमार, अनंत कुमार, राजीव कुमार, प्रवीण कुमार, प्रिंस कुमार, सुशील कुमार, बिट्टू कुमार, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रमणि कुमार, सौरभ कुमार, चंद्रभानु सहित अन्य पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बताया गया कि पुलिस मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर जिला बल के कुल 40 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नगद राशि से पुरस्कृत करने के लिए चयनित किया था। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि इसी मनोयोग से आप सभी सरकारी कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।