Bihar STF Arrests Wanted Naxalite Baliram Sahni In Patahi Linked To 16 Incidents 16 नक्सली वारदात का वांटेड नक्सली गिरफ्तार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar STF Arrests Wanted Naxalite Baliram Sahni In Patahi Linked To 16 Incidents

16 नक्सली वारदात का वांटेड नक्सली गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ ने पूर्वी चंपारण के पताही में छापेमारी कर 2014 से फरार हार्डकोर नक्सली बलिराम सहनी को गिरफ्तार किया। बलिराम ने मोतिहारी और सीतामढ़ी में 16 नक्सली वारदातों को अंजाम दिया था। गिरफ्तार होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 18 March 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
16 नक्सली वारदात का वांटेड नक्सली गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने पूर्वी चंपारण के पताही में छापेमारी कर 16 नक्सली वारदात को अंजाम देने वाले उत्तर बिहार के वांटेड हार्डकोर नक्सली बलिराम सहनी को गिरफ्तार किया। वह 2014 से फरार चल रहा था। बिहार एसटीएफ को बलिराम को पताही में देखे जाने की सूचना मिली थी। पताही थाने के परसौनी कपूर गांव में बलिराम सहनी के घर पर भी छापेमारी की गई है।

बिहार एसटीएफ के एसपी ने बताया है कि बलिराम सहनी मोतिहारी और सीतामढ़ी के अलग-अलग थाना इलाके में 16 नक्सली वारदात को अंजाम दे चुका है। चकिया इलाके में नक्सलियों ने 26 अप्रैल 2014 को रेलवे ट्रैक पर विस्फोट कराया था। इसको लेकर चकिया में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस वारदात में बलिराम सहनी भी शामिल था।

16 नक्सली वारदातों के अलावा बलिराम सहनी ने उत्तर बिहार के कई जिलों में लूट, डकैती, हत्या, अपहरण रंगदारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तारी के बाद मोतिहारी और सीतामढ़ी में नक्सलियों की अंडर ग्राउंड चल रही मुहिम के संबंध में पुलिस टीम बलिराम सहनी से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। उसके मोबाइल कॉल को भी पुलिस खंगाल रही है। मोतिहारी और सीतामढ़ी के अलावा मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत उत्तर बिहर के कई जिलों से बलिराम सहनी के केस के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। उसे चकिया थाना के केस में फिलहाल जेल भेजने की कवायद की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।