विवि में नामांकन एप को शुरू करने की प्रक्रिया शुरू
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू ने नामांकन एप को चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विवि प्रशासन ने एजेंसी को इसे जल्द चालू करने के लिए कहा है। पिछले वर्ष एप से 70 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। छात्र अब घर...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में नामांकन एप को चालू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में 21 अप्रैल को खबर प्रकाशित होने के बाद विवि प्रशासन ने संबंधित एजेंसी को इसे जल्द चालू करने को कहा। एजेंसी की तरफ से बताया गया कि एप को चालू करने के लिए प्ले स्टोर को अनुरोध भेज दिया गया है। जल्द ही यह एप चालू हो जाएगा। एजेंसी का कहना है कि पिछले साल भी एप से 70 हजार आवेदन हुए थे।
बिहार विवि में नामांकन में सहूलियत के लिए एप तैयार किया गया है। लेकिन एप में पिछला सत्र ही दिख रहा था। पिछला सत्र शुरू होने से छात्र एप के माध्यम से आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। विवि प्रशासन का कहना है कि जल्द ही एप शुरू होने के बाद छात्र घर बैठे आवेदन कर सकेंगे। बिहार विवि में अभी स्नातक में आवेदन चल रहा है। नामांकन एप के अलावा परीक्षा विभाग के एप को भी चालू करने के लिए विवि प्रशासन कवायद कर रहा है। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि इस एप के बारे में सभी कॉलेजों को जानकारी दी जाएगी। परीक्षा विभाग में इंटरनल के अंक भेजने के लिए एप तैयार किया गया था, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।