बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटा
तरौरा गोपालपुर पंचायत में बदमाशों ने दिनेश राम की बेरहमी से पिटाई की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दिनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिनेश ने बताया कि गांव के आफताब उर्फ पुन्नी और उनके परिवार...

मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की तरौरा गोपालपुर पंचायत में गुरुवार की शाम बदमाशों ने चक अहलेदाद निवासी विलास राम के पुत्र दिनेश राम (35) की बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना पर शुक्रवार की सुबह पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, दिनेश राम को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। दिनेश ने पुलिस को बताया कि गांव के ही आफताब उर्फ पुन्नी तथा उनके परिवार के आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। घटना को लेकर गांव में तनाव है। इधर, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि जख्मी दिनेश राम का इलाज चल रहा है।
परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।