छह लाख लेकर दिया रेलवे का फर्जी जॉइनिंग लेटर, एफआईआर
मुजफ्फरपुर में रेलवे नौकरी के फर्जी जोइनिंग लेटर के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि भागलपुर और जहानबाद के युवक-युवती ने पटना में एक व्यक्ति से छह लाख रुपये लेकर ठगी की। जांच में...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छह लाख में रेलवे में नौकरी का फर्जी जोइनिंग लेटर देने के मामले में सदर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस रेलवे में नौकरी के फर्जीवाड़ा रैकेट की जांच कर रही है। इसमें भागलपुर और जहानबाद के एक युवक व युवती को आरोपित बनाया है। दोनों ने पटना में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।
गोबरसही चाणक्य बिहार कॉलोनी के रवि शंकर चौधरी ने रेलवे में नौकरी के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि भागलपुर जिला के तिलका मांझी थाना के रहने वाले प्रकाश कुमार व जहानाबाद जिला के मकदूमपुर थाना के चक धोधा निवासी श्वेता कुमारी से पटना में एक रिश्तेदार के यहां दो साल पहले मुलाकात हुई थी। फरवरी 2024 में प्रकाश ने फोन करके कहा कि रेलवे में बहाली निकली है, छह लाख रुपये दीजिएगा तो आपके लड़का सौरभ कुमार की नौकरी मिल जाएगी। मई 2024 में दोनों उनके घर गोबरसही आकर दो लाख रुपये अग्रिम ले गए। शेष चार लाख रुपये 20 मई से चार अगस्त 2024 के बीच में लिया। इसके बाद एक रेलवे का मुहर लगा एक नियुक्ति पत्र दिया। जब जांच करायी गयी तो जॉइंग लेटर फर्जी पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।