मृत बच्चे को पीकू में भर्ती करने पर अड़े परिजन, हंगामा
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के पीकू में परिजनों ने डॉक्टरों पर बच्चे के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने एक मृत बच्चे को भर्ती करने का दबाव बनाया, जिसके बाद हंगामा हुआ। इसके अलावा, इमरजेंसी...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच के पीकू में रविवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि डॉक्टर बच्चे को इलाज नहीं कर रहे हैं। वहीं, डॉक्टर ने बताया कुछ लोग एक बच्चे को लेकर पीकू में लाए थे। बच्चा मृत था। परिजन उसको भर्ती करने का दबाव देने लगे। इससे इनकार करने पर हंगामा शुरू कर दिया।
डॉक्टर ने बताया कि काफी समझाने के बाद वे शांत हुए और शव लेकर लौट गए। इधर, दोपहर में इमरजेंसी में ट्रॉली कर्मी व मरीज के परिजनों में जमकर हाथपाई हुई। सूचना पर पहुंची मेडिकल ओपी पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। मेडिकल ओपी प्रभारी गौतम कुमार साह ने बताया कि जीरोमाइल के एक महिला अपने मरीज को लेकर इमरजेंसी में आई थी। उसने मरीज को ट्रॉली से डॉक्टर के पास ले जाने के लिए ट्रॉली कर्मी को कहा। इससे इनकार करने पर ट्रॉली कर्मी व मरीज के परिजनों में कहासुनी होने लगी। कुछ ही देर बाद उनमें हाथापाई हो गई। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। अस्पताल अधिक्षक प्रो. डॉ कुमारी विभा ने बताया पीकू में एक बच्चे को लेकर परिजन आए थे। बच्चा मृत था। डॉक्टर ने जांच के बाद शव को ले जाने के लिए बोला। इसपर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं, ट्रॉली कर्मी व मरीज के परिजनों के बीच हुए विवाद की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।