पैदल पानी पार कर पढ़ने जाते हैं बच्चे
मोतिहारी के बंजरिया प्रखंड स्थित अजगरवा गांव की सड़क पर पिछले कई महीनों से जल जमाव की समस्या है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत ने अभी तक नाला नहीं बनवाया है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में...

मोतिहारी। बंजरिया प्रखंड स्थित वार्ड दस अजगरवा गांव की सड़क पर विगत कई महीनों से करीब छह सौ फीट में गंदे पानी के जमाव ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है । स्थानीय ग्रामीण श्री भगवान सहनी सहित अन्य ने बताया कि पंचायत के द्वारा अभी तक इस व्यस्त सड़क के किनारे नाला नहीं बनवाने के कारण ग्रामीणों को विगत कई महीनों से जल जमाव से परेशानी झेलनी पड़ रही है । बिन मौसम बरसात का नजारा इस सड़क पर कभी भी देखा जा सकता है । इसी गांव में हाईस्कूल होने के कारण बच्चों को रोज पानी को पैदल पार कर पढ़ने आना-जाना पड़ता है। दिन में तो किसी तरह लोग गुजरते हैं पर रात में कोई इस सड़क से नहीं गुजरना चाहता। रात में पानी को पार करते समय कभी भी गिरने का खतरा बना रहता है । वार्ड सदस्य रामानंद सहनी ने बताया कि जब तक पंचायत के द्वारा नाला नहीं बनवाया जाएगा। तब तक ग्रामीणों की परेशानी दूर नहीं हो सकती है । वहीं पंचायत के मुखिया म.अरशद ने बताया कि उक्त सड़क के किनारे नाला निर्माण का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा । ग्रामीणों की परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।