Government Promotes Vegetable Production in Muzaffarpur with New Cooperatives and Infrastructure पैक्सों के माध्यम से बनाए जाएंगे पांच और दस हजार एमटी के गोदाम : मंत्री, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGovernment Promotes Vegetable Production in Muzaffarpur with New Cooperatives and Infrastructure

पैक्सों के माध्यम से बनाए जाएंगे पांच और दस हजार एमटी के गोदाम : मंत्री

मुजफ्फरपुर में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 495 सब्जी उत्पादक समितियों का गठन किया है। शेष 39 समितियों का गठन जून में होगा। इसके अलावा, मुजफ्फरपुर में शहद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
पैक्सों के माध्यम से बनाए जाएंगे पांच और दस हजार एमटी के गोदाम : मंत्री

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार नौ सब्जी उत्पादक संघों के अलावा सभी प्रखंडों में सब्जी उत्पादक समितियां का गठन कर रही हैं। कुल 534 में से 495 समितियों का गठन किया जा चुका है। जून महीने के अंत तक शेष 39 समितियां गठित कर ली जाएंगी। समितियों के माध्यम से सब्जी प्रसंस्करण मार्केटिंग फेडरेशन बनाकर सब्जी मार्ट परिसर का निर्माण कराया जा रहा है। सब्जी मार्ट परिसर में कार्यालय के अलावा पांच और 10 हजार एमटी के गोदाम बनाए जाएंगे। इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले में शहद के उत्पादन की भी भरपूर संभावनाएं हैं।

वे शुक्रवार को समाहरणालय में सहकारिता विभाग की प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने ऑनलाइन तरीके से चार प्रखंडों में पीवीसीएस और आठ पैक्सों के लिए आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की आधारशिला रखी। बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को पीवीसीएस के अलावा पैक्सों के आधारभूत संरचनाओं का निर्माण तय समय सीमा के भीतर पूरा कराने को कहा। इसके अलावा पैक्सों द्वारा खरीदे गए धान को जल्द से जल्द मिलरों तक पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग धीरे-धीरे अपने लक्ष्य का विस्तार कर रहा है साथ ही उसे पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभाग को पूरी मदद कर रहे हैं। आज सुधा के घी और मिठाइयों को अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में भेजा जा रहा है। अब सहकारी समितियों के माध्यम से सब्जियों को विदेशों में भेजने की तैयारी की जा रही है। बैठक में पैक्स, व्यापार मंडल, शहर प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समितियों, बुनकर सहयोग समितियों, मत्स्यजीवी सहयोग समितियों एंव अन्य सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं पैक्स प्रबंधक शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।