पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर नहीं बनी सहमति
भगवतपुर में पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया। जिला पंचायतीराज पदाधिकारी ने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से बैठक की। कुछ लोगों ने भवन के निर्माण का विरोध किया जबकि अन्य ने समर्थन किया।...

मड़वन। भगवतपुर मृत्युंजय महादेव स्थान पर प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन का बुधवार को जिला पंचायतीराज पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण कर सीओ, राजस्व कर्मचारी व अंचल अमीन से जानकारी ली व भूमि संबंधित अभिलेख का अवलोकन किया। इस दौरान गवसरा पंचायत के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विभिन्न जानकारी ली। इस दौरान कुछ लोगों ने उक्त स्थल पर पंचायत सरकार भवन बनाए जाने का विरोध किया। वहीं कुछ लोगों ने समर्थन किया। इसके बाद अधिकारियों की टीम को पंचायत सरकार भवन के लिए एक अन्य जगह चिन्हित जमीन को भी दिखाया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर पूरे पंचायत में ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार प्रसार कर आमसभा बुलाने व आम लोगों के बहुमत के आधार पर पंचायत सरकार भवन बनाने को कहा।
बीडीओ अर्चना कुमारी, सीओ ममता कुमारी, बबन सिंह, शिवचंद्र राही, ललन राय, पिंकू कुमार सिंह, सकलदेव राय, संजय राय, राजेश्वर राय, विनोद राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।