‘जन सुराज के संकल्पों को जन-जन तक पहुंचाएं
सकरा में बलिराम उच्च विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को जन सुराज का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रशांत किशोर के 12 मई के कार्यक्रम के लिए जन संपर्क अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया। पांच...

सकरा। बलिराम उच्च विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को जन सुराज का सम्मेलन हुआ, जिसकी अध्यक्षता सकरा अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह और संचालन समन्वयक रामप्रकाश गुप्ता ने किया। सम्मेलन में 12 मई को जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर का पारू में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जन संपर्क अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया। जन सुराज के पांच प्रमुख संकल्पों को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। इस दौरान पंचायत अध्यक्षों को सम्मानित कर मनोनयन पत्र दिया गया। जन सुराज के प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता विजय, बिनोद कुमार चौधरी, प्रदेश किसान अध्यक्ष वीरेंद्र राय, जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक, सुदर्शन मिश्रा, मो लालबाबू, रूबी कुमारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।