Kanu Halwai Community Meeting in Bandra Unity for Rights and Upcoming Rally अमर शहीद वंशी चाचा के शहादत दिवस पर होगी महारैली : मंत्री, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsKanu Halwai Community Meeting in Bandra Unity for Rights and Upcoming Rally

अमर शहीद वंशी चाचा के शहादत दिवस पर होगी महारैली : मंत्री

बंदरा गांव में कानू हलवाई समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई, जिसमें मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने आगामी 13 अप्रैल को पटना में शहादत दिवस पर महारैली का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट होकर अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 1 April 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
अमर शहीद वंशी चाचा के शहादत दिवस पर होगी महारैली : मंत्री

बंदरा। प्रखंड के बंदरा गांव में मंगलवार को कानू हलवाई समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता धर्मेंद्र गुप्ता व संचालन अनिल गुप्ता ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आगामी 13 अप्रैल को पटना के मिलर हाईस्कूल के मैदान में कानू हलवाई समाज के महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वंशी चाचा का शहादत दिवस पर समारोह व महारैली होगी। इसमें कानू-हलवाई अपने अधिकार के लिए आवाज बुलंद करेंगे। कहा कि अपने हक के लिए समाज को एकजुट होना होगा। भाजपा व एनडीए को छोड़ अधिकांश दलों ने इस समाज को ठगने का काम किया है। हमें राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिली है। महारैली के जरिए हम इसका दावा करेंगे। अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच के प्रदेश संयोजक जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि जातीय सर्वे रिपोर्ट में कानू हलवाई समाज लगभग 3% है। यह समाज राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षणिक रूप से कमजोर है। समाज को एक करने व अपने अधिकार के लिए लड़ने की जरूरत है। मौके पर डॉ. शत्रुघ्न साह, डॉ. राजेश्वर साह, रामचंद्र साह, राजमंगल साह, संतोष साह, राकेश, महेश, उमेश, नुनु गुप्ता, रामबाबू, मनोज, शंकर साह, रघुवीर साह भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।