जलियांवाला बाग के शहीदों का मनाया गया स्मृति दिवस
मुजफ्फरपुर में शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर एमसीपीआई (यू) ने जलियांवाला बाग के शहीदों की याद में स्मृति दिवस मनाया। सभा का संचालन चन्द्रमोहन प्रसाद ने किया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा वक्फ...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर रविवार को एमसीपीआई (यू) की जिला कमेटी की ओर से जलियांवाला बाग के शहीदों की याद में स्मृति दिवस मनाया गया। सभा का संचालन चन्द्रमोहन प्रसाद ने किया। भूप नारायण सिंह ने कहा कि उस समय के गोरे अंग्रेज और आज के बगुला भगत में कोई अंतर नहीं है। राज्य सचिव कामरेड चंद्र मोहन प्रसाद ने केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड को अपने नियंत्रण में लेकर वक्फ की जमीन हड़पना चाह रही है। वक्ताओं में नंदकिशोर तिवारी, अजय कुमार, प्रो. कृष्णनंदन सिंह, नीरज कुमार, विभाकर विमल, रामलाल, धीरेन्द्र धीरु, पूजा कुमारी, अभिज्ञान, रामबाबू साह, नारायण कुमार व राजू कुमार प्रमुख थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।