ठेकेदार हत्याकांड में पुलिस खाली हाथ
मुजफ्फरपुर में ठेकेदार दिलीप सिंह की हत्या के मामले में दो महीने बाद भी पुलिस को ठोस सबूत नहीं मिल पाए हैं। जांच के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई है, लेकिन हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो...

मुजफ्फरपुर। ठेकेदार दिलीप सिंह हत्याकांड में दो माह बाद भी पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिल पा रहा है। जांच के नाम पर संदेह के घेरे में आये कई लोगों से पुलिस सिर्फ पूछताछ कर चुकी है। हत्या की वजह दुश्मनी या पैसे का लेनदेन है, इसकी गुत्थी पुलिस नहीं सुलझा पा रही है। बता दें कि माड़ीपुर शाही कॉलोनी में बीते सात फरवरी को सड़क किनारे ठेकेदार दिलीप सिंह का शव बरामद किया गया था। पीट-पीट कर हत्या की आशंका जताते हुए भाई ने काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।