गारमेंट कंपनी के नाम से बुक थी शराब की खेप
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक गारमेंट कंपनी द्वारा गठिया के माध्यम से 280 शराब की बोतलें बरामद की गईं। लीज होल्डर ने जानकारी छुपाई थी कि इसमें प्रतिबंधित सामान है। जांच में सीसीटीवी फुटेज के अभाव में...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक से बरामद शराब की खेप लाने में एक गारमेंट कंपनी ने अपने नाम से गठिया बुक कराया था। गठिया से ही शराब की 280 बोतल बरामद की गई। रेल पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है। हालांकि गठिया किसे डिलिवरी देनी थी, इसकी जानकारी लीज होल्डर ने नहीं अंकित की थी। इससे स्पष्ट है कि लीज होल्डर को यह जानकारी थी कि इस गठिया में प्रतिबंधित सामान है, जिसे मुजफ्फरपुर के लिए भेजी जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज नहीं मिलने से शराब बरामदगी की जांच उलझते जा रही है। पुलिस के साथ वाणिज्य विभाग की अपने स्तर से इसकी आंतरिक जांच शुरू कर दी है। वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों से इस संबंध में मुख्यालय स्तर से वरीय अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी ली है।
दूसरी ट्रेन से तो नहीं भेजनी थी शराब :
दूसरी ओर, जंक्शन पर यह भी चर्चा है कि लीज होल्डर धंधेबाज से मिलकर शराब की खेप को मुजफ्फरपुर में उतारकर दूसरी जगह भेजने की तैयारी में था। जिस वजह से शुकवार की देर रात जंक्शन पर उतारे गए गठिया को शनिवार की दोपहर तक प्लेटफॉर्म पर छोड़ दिया गया था। जबकि, इसके साथ बुक अन्य सामान को पार्सल से रिलीज कर दिया गया था। रेल पुलिस का साफ कहना है कि सीसीटीवी नहीं होने से इस मामले का अनुसंधान प्रभावित हो गया है।
लीज होल्डर के कर्मी ही उतरते व चढ़ाते है सामान :
जानकारी हो कि लीज होल्डर के कर्मी ही लीज से सामान उतारने और चढ़ाने का काम करते हैं। बुकिंग भी लीज होल्डर खुद करते हैं। रेलवे सिर्फ उनके सामान की औचक या नियमित अंतराल पर जांच करता है। प्लेटफॉर्म एक पर सीसीटीवी खराब होने से किस ट्रेन के लीज से इसे उतारा गया, इसपर कर्मी चुप्पी साध रखे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।