Muzaffarpur Municipal Commissioner Holds Meeting to Improve Citizen Amenities वेंडिंग जोन के लिए संभावित स्थलों का होगा सर्वे, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Municipal Commissioner Holds Meeting to Improve Citizen Amenities

वेंडिंग जोन के लिए संभावित स्थलों का होगा सर्वे

मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए एक बैठक की। इसमें विभिन्न संघों और विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में फुटपाथ विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन पर चर्चा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
वेंडिंग जोन के लिए संभावित स्थलों का होगा सर्वे

मुजफ्फरपुर। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम सभागार में सोमवार को एक बैठक की। इसमें टाउन वेंडिंग कमेटी, ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ एवं ई-रिक्शा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के अलावा ट्रैफिक डीएसपी निलाभ कृष्ण, सीएमओ के प्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तथा दीनदयाल अंत्योदय योजना से विमल किशोर एवं ममता शर्मा सहित अनेक विभागीय अधिकारियों से संवाद किया। इसमें नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत फुटपाथ विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने सुझाव दिए। इसके आधार पर वेंडिंग जोन का निर्धारण नगर निगम द्वारा कराए जाने पर सहमति बनी।

इसके लिए संभावित स्थलों का सर्वेक्षण आरंभ किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।