बिट्टू ठाकुर ने आठ लाख की सुपारी देकर कराई टुनटुन चौधरी की हत्या, दो शूटर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के पताही में प्रॉपर्टी डीलर रामकिशोर चौधरी की हत्या का खुलासा हुआ है। बिट्टू ठाकुर ने हत्या के लिए दो शूटरों को आठ लाख रुपये की सुपारी दी थी। दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पताही में प्रॉपर्टी डीलर रामकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पताही के कुख्यात बिट्टू ठाकुर ने हत्या के लिए पारू और साहेबगंज के दो शूटरों को आठ लाख रुपये की सुपारी दी थी। यह जानकारी ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने दी।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि टुनटुन चौधरी की हत्या करने वाले शूटर पारू के जाफरपुर निवासी अभिषेक कुमार पांडेय और साहेबगंज के पहाड़पुर मनोरथ निवासी दीपक कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल, दो कारतूस और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं। दोनों शूटरों ने कबूलनामे में सारी बातें स्वीकार की है। हत्या में 13 लोगों की साजिश सामने आई है, सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।
बिट्ठू की दुकान में रची गई हत्या की साजिश
पताही में जिस जगह पर टुनटुन चौधरी की हत्या की गई थी, उससे चंद कदम की दूरी पर बिट्ठू ठाकुर की मीट पराठे की दुकान है। इसी दुकान पर हत्या की साजिश रची गई थी। घटना का मुख्य साजिशकर्ता बिट्टू ठाकुर फरार है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि पताही में बिट्टू ठाकुर व अन्य कई प्रॉपर्टी डीलर एक अपार्टमेंट का निर्माण करा रहे हैं। अपार्टमेंट के सामने ही टुनटुन चौधरी की पैतृक जमीन है, जिसमें से रास्ता देने की मांग बिट्टू ठाकुर और उसके सिंडिकेट के प्रॉपर्टी डीलर कर रहे थे। टुनटुन चौधरी ने जमीन देने से इंकार कर दिया था। इसी कारण उसकी हत्या कराई गई।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टुनटुन चौधरी हत्याकांड के दो शूटर बाइपास फोरलेन पर देखे गए हैं। एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा के नेतृत्व में सदर थानेदार अस्मित कुमार, एसआई चंद्रशेखर आजाद और राजीव कुमार की टीम ने घेराबंदी कर दोनों शूटर को दबोचा। दोनों के पास से लोडेड हथियार मिले। इसको लेकर दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
बहू के परिवार वालों को मिली क्लीन चिट
ग्रामीण एसपी ने बताया कि टुनटुन चौधरी की हत्या में उसकी मृतका बहू जूही के पिता, भाई व परिवार वालों को नामजद आरोपित बनाया गया था। ग्रामीण एसपी ने बताया कि पताही स्थित ससुराल में जूही का शव फंदे से लटकता मिला था। उसके मायके वालों ने टुनटुन चौधरी और उसके परिवार वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। इसमें टुनटुन चौधरी व उसके परिवार वाले फरार चल रहे थे। जब टुनटुन चौधरी की हत्या हुई तो बदला लेने और केस को मैनेज करने का दबाव बनाने की नीयत से बहू के परिवार वालों को आरोपित बनाया गया। पुलिस जांच में सबकुछ स्पष्ट हो चुका है। अब बहू के परिवार वालों को हत्या के आरोप से क्लीन चिट मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।