जिले के तीन लाख बच्चे ड्रॉप बॉक्स में, रिकार्ड की हो रही खोज
मुजफ्फरपुर में तीन लाख बच्चे ड्रॉप बॉक्स में हैं, जिनका स्कूलों में नामांकन और प्रोफाइल अपडेट नहीं हुआ है। इनमें से 38,000 बच्चे पिछले सत्र में भी उसी कक्षा में हैं। जांच की जा रही है कि ये बच्चे जिले...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के तीन लाख बच्चे ड्रॉप बॉक्स में हैं, जिनके जिले के स्कूलों में होने के रिकार्ड की खोज हो रही है। 38 हजार से अधिक बच्चे ऐसे हैं, जिनके नामांकन और सुविधा प्रोफाइल अबतक अपडेट नहीं हुए हैं। ये बच्चे इस नए सत्र में भी पहले वाली कक्षा में ही विभागीय रिकार्ड में हैं। इन बच्चों का प्रोफाइल अपडेट नहीं करने के कारण इनका अगली कक्षा में जाना बाधित हो गया है। तीन लाख बच्चे जो ड्रॉप बॉक्स में हैं, वे जिले से बाहर चले गए या फर्जी नामांकन था, इसकी जांच हो रही है। मोतीपुर, मुशहरी, कुढ़नी में प्रोफाइल अपडेट नहीं होने वाले बच्चों की संख्या सबसे अधिक है।
यू डायस 2024-25 की समीक्षा के दौरान शुक्रवार को यह सामने आया। डीईओ अजय कुमार सिंह ने सभी बीईओ, चिन्हित कम्प्यूटर शिक्षक, संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयक और डाटा इंट्री ऑपरेटर से जवाब मांगा है। मुशहरी और मीनापुर प्रखंड में सबसे अधिक बच्चे रिकार्ड से गायब मुशहरी और मीनापुर प्रखंड से सबसे अधिक बच्चे रिकार्ड से गायब हैं। इन प्रखंडों में ड्रॉप बॉक्स में सबसे अधिक बच्चे हैं। मुशहरी में 31,725 तो कुढ़नी में 27,261 बच्चे रिकार्ड में नहीं हैं। मोतीपुर में 26,966 तो मीनापुर में 27,281 बच्चे अब भी ड्रॉप बॉक्स में हैं। यानि ये बच्चे किसी स्कूल के रिकार्ड में नहीं हैं। औराई में 23,231, बंदरा में 10,323, बोचहां में 16,912, गायघाट में 17,595, कांटी में 18,170, पारू में 23,638, सकरा में 20,092, सरैया में 18,282 बच्चे ड्रॉप बॉक्स में हैं। बच्चों का प्रोफाइल अपडेट नहीं करने वाले प्रखंडों की स्थिति: मुशहरी में 7622 बच्चों का किसी भी तरह का प्रोफाइल अपडेट नहीं किया है। इन बच्चों के नामांकन की स्थिति, सामान्य जानकारी और सुविधाओं की जानकारी का ब्योरा नहीं दिया गया है। मोतीपुर में 5779, पारू में 2442, सकरा में 3869, कुढ़नी में 4259, कटरा में 1456 बच्चों का प्रोफाइल अपडेट नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।