अहियापुर में दूसरे दिन भी हुई हत्यारोपितों के घर की कुर्की
मुजफ्फरपुर के भिखनपुर में शशिकृष्ण हत्याकांड के फरार आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की गई। पुलिस ने जेसीबी के साथ कार्रवाई की, लेकिन आरोपितों ने सरेंडर करने की पेशकश की। थानेदार ने कार्रवाई को रोकने...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर के भिखनपुर में मंगलवार को दूसरे दिन लगातार शशिकृष्ण हत्याकांड के फरार अरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की गई। दूसरे दिन जेसीबी के साथ पुलिस टीम भिखनपुर पहुंची। पहले दिन की कार्रवाई पर पीड़ित पक्ष ने सतही कार्रवाई का आरोप लगाया था। दूसरे दिन थानेदार रोहन कुमार खुद पहुंचे। जब जेसीबी दरवाजे पर आयी तो आरोपितों ने कॉल कर पुलिस से कहा कि एक दिन कुर्की रोक दीजिए, थाने में आकर सरेंडर कर देंगे।
इसपर थानेदार ने जवाब दिया कि अभी जहां हो वहीं के निकटतम पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दो। अन्यथा जेसीबी से गेट और खिड़की दरवाजा तक उखाड़ कर ले जाएंगे। पुलिस एक घंटे तक कार्रवाई रोके रखी। जब आरोपितों ने सरेंडर नहीं किया और अपना मोबाइल बंद कर लिया तो जेसीबी को लगाया गया। बताया गया कि कार्रवाई में 50 प्रतिशत से अधिक मकान को क्षति हुई है। घर का सारा सामान पुलिस ने जब्त कर लिया।
शशिकृष्ण की हत्या गेहूं दौनी में गर्दा उड़ने का विरोध करने पर बीते साल कर दी गई थी। गांव के 14 लोगों को आरोपित बनाया गया था। डीजे वाले रथ वाहन से शशिकृष्ण को कुचलकर मारा गया था। पहले उसपर तलवार से हमला हुआ, जख्मी होकर गिर गया तो पिता के सामने ही उसके शरीर पर रथ चढ़ाकर रौंद दिया गया। घटना को लेकर उसके पिता कृष्ण कुमार ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उसके घर के सामने थ्रेशर लगाकर गेहूं दौनी की जा रही थी। भूंसा और गर्द गुबार उसके घर में जा रहा था। विरोध पर पड़ोसी से विवाद हो गया था। इसी बात के लिए अगले दिन पड़ोसी बैजू भगत और शंकर भगत आदि 14 से अधिक लोगों ने हमला कर घटना को अंजाम दिया।
थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि नामजद आरोपित बैजू भगत, नीलम देवी, शिवम कुमार, संतोष कुमार और चंदन कुमार फरार चल रहे हैं। सभी फरार आरोपितों के नाम पर बीते माह इश्तेहार जारी किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।