रविवार व छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा निबंधन कार्यालय
मुजफ्फरपुर में, निबंधन कार्यालय इस माह रविवार और अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। उप निबंधन महानिरीक्षक ने सभी जिला अवर निबंधकों को इसकी जानकारी दी है। 23 और 30 मार्च के अलावा, 22 और 31 मार्च को भी...

मुजफ्फरपुर। निबंधन कार्यालय इस माह रविवार और घोषित अवकाश के दिन भी खुला रहेगा। निबंधन से संबंधित सभी आवश्यक कार्य इन दिनों में होंगे। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के उप निबंधन महानिरीक्षक ने सभी जिला अवर निबंधक और अवर निबंधक को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। कहा है कि राजस्व हित को देखते हुए 23 और 30 मार्च रविवार के अलावा 22 और 31 मार्च को घोषित अवकाश के दिन भी सभी निबंधन कार्यालय खुले रहेंगे। जमीन रजिस्ट्री कराने से लेकर सभी कामकाज सुचारु तरीके से किया जाएगा। इसलिए उन्होंने सभी संबंधितों को आम दिनों की तरह कार्यालय में खुद और सभी कर्मियों को उपस्थित होने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।