लिफ्ट देने के बहने एक लाख रुपये सहित बैग लेकर फरार
मुजफ्फरपुर में एक युवक को लिफ्ट देने के बहाने अपराधियों ने लूट लिया। युवक अपनी बहन की शादी के लिए मुंबई से आया था और उसके पास एक लाख रुपये थे। आरोपित ने उसे ऑटो से जाने का झांसा दिया और फिर बैग सहित...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने युवक को लिफ्ट देने के बहाने निशाना बनाया। उससे एक लाख रुपये सहित बैग छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित अपनी बहन की शादी के लिए मुंबई से घर लौटा था। शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंत पट्टी के रहने वाले पीड़ित रंजन कुमार ने थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बहन की शादी के लिए मुंबई से आया था। अगले महीने बहन की शादी है। उसके लिए पैसे भी इकट्ठा करके रखा था। लेकिन, चोरों ने बैग सहित पैसा लूट लिया। बैग में पैसों के साथ कुछ जरूरी कागजात, एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल आदि रखा था। पुलिस की पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार देर रात वह मुजफ्फरपुर पहुंचा। रात उसने स्टेशन पर ही बिताई। सुबह करीब 5.30 बजे वह इमलीचट्टी बस स्टैंड के लिए निकला। स्टैंड में पहुंचा तो बस छूट गई थी। इसके बाद वहां पीड़ित को एक व्यक्ति मिला। उसने बताया कि वह भी शिवहर जा रहा है। उसकी भी बस छूट गई है। उसने पीड़ित को ऑटो लेकर साथ में ही चलने की बात कही। युवक मान गया। थोड़ी दूर आगे जाते ही आरोपित बोला कि मेरी मौसी का बेटा आ रहा है, वह हमदोनों को बाइक से वहां पहुंचा देगा। थोड़ी देर में नीली रंग की बाइक पर लड़का आया। इसके बाद आरोपित ने उसको अपना बैग देकर आराम से पीछे बैठने को कहता। जैसे की बैग देकर वह बैठने लगा आरोपित बैग लेकर फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।