Nalanda Open University PG Admissions Portal Opening Next Week for Various Courses नालंदा खुला विवि से पीजी के लिए अगले सप्ताह खुलेगा पोर्टल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNalanda Open University PG Admissions Portal Opening Next Week for Various Courses

नालंदा खुला विवि से पीजी के लिए अगले सप्ताह खुलेगा पोर्टल

नालंदा खुला विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए अगले सप्ताह पोर्टल खुलने जा रहा है। साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और कई प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लिया जा सकेगा। मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 7 April 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
नालंदा खुला विवि से पीजी के लिए अगले सप्ताह खुलेगा पोर्टल

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नालंदा खुला विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए अगले सप्ताह से पोर्टल खुलेगा। साइंस, कॉमर्स और आर्टस के साथ ही कई प्रोफेशनल कोर्स में भी दाखिला हो सकेगा।

डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से मान्यता मिलने के बाद विवि की ओर से दाखिले की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल सिर्फ पीजी कोर्स का ही विकल्प मिलेगा। मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के सैंकड़ों छात्र-छात्राएं इस विश्वविद्यालय में दाखिला लेते हैं। जिले में इसका तीन स्टडी सेंटर भी है। बीआरए बिहार विवि से पीजी के लिए आवेदन के बाद भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को सीट की कमी के कारण मौका नहीं मिल सका है। ऐसे में उन विद्यार्थियों के पास यह विकल्प हो सकता है।

कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने बताया कि पीजी में नामांकन के लिए तैयारियां चल रही हैं। एक सप्ताह बाद पोर्टल खुल जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह भी होना है। इसके बाद स्नातक और अन्य कोर्स के लिए भी प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।