NEET UG Exam Centers Restricted to Government Schools in 34 Districts नीट यूजी : निजी स्कूलों-कॉलेजों में केंद्र बनाने पर रोक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNEET UG Exam Centers Restricted to Government Schools in 34 Districts

नीट यूजी : निजी स्कूलों-कॉलेजों में केंद्र बनाने पर रोक

नीट यूजी परीक्षा के लिए निजी स्कूलों में केंद्र बनाने पर रोक लगा दी गई है। सरकारी स्कूलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। विशेष सचिव रचना पाटिल ने 34 जिलों के डीएम को निर्देश जारी किए हैं। यह कदम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 27 March 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
नीट यूजी : निजी स्कूलों-कॉलेजों में केंद्र बनाने पर रोक

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नीट यूजी की परीक्षा के लिए निजी स्कूलों-कॉलेजों में केंद्र बनाने पर रोक लगा दी गई है। सरकार की विशेष सचिव रचना पाटिल ने मुजफ्फरपुर समेत 34 जिलों के डीएम को इसे लेकर निर्देश जारी किया है।

मई में होने जा रही नीट यूजी परीक्षा को लेकर केंद्रों का भौतिक सत्यापन एनटीए की ओर से कराया गया था। पहले इसमें ज्यादातर निजी स्कूलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। विशेष सचिव द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र केवल सरकारी स्कूलों-कॉलेजों में ही बनेंगे। ऐसे में इन सभी जिलों के डीएम से दोबारा केंद्र निर्धारण कर रिपोर्ट मांगी गई है। मुजफ्फरपुर जिले में आठ हजार परीक्षार्थियों के लिए 15 केन्द्र बनाए जाने हैं।

पारदर्शिता, सुरक्षा को लेकर उठाया गया कदम

विशेष सचिव रचना पाटिल ने निर्देश दिया है कि सारण, शिवहर, सहरसा और किशनगंज में परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाना है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक ने इसे लेकर अपडेट निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि परीक्षा की सुरक्षा, विश्वसनीयता, निर्बाधता को लेकर यह कदम उठाया गया है। सरकारी विद्यालयों, कॉलेजों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में ही परीक्षा केन्द्र बनाए जाएं। डीईओ अजय कुमार सिंह, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने कहा कि इस निर्देश के आलोक में अब सरकारी स्कूल चिन्हित किए जा रहे हैं। मई के पहले हफ्ते में परीक्षा होनी है। इस बार नीट यूजी की परीक्षा में प्रश्नपत्र पैटर्न में भी बदलाव किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।