New Outdoor Learning Model Implemented in Government Schools for 2025-26 पढ़ाई का नया मॉडल : आउटडोर शिक्षण पद्धति से पढ़ेंगे बच्चे, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNew Outdoor Learning Model Implemented in Government Schools for 2025-26

पढ़ाई का नया मॉडल : आउटडोर शिक्षण पद्धति से पढ़ेंगे बच्चे

मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूलों के लिए सत्र 2025-26 का नया अध्ययन मॉडल तैयार किया गया है। अब बच्चे आउटडोर शिक्षण पद्धति से पढ़ेंगे। शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जिसमें वित्तीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 14 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
पढ़ाई का नया मॉडल : आउटडोर शिक्षण पद्धति से पढ़ेंगे बच्चे

मुजफ्फरपुर। अनामिका, प्रमुख संवाददाता सरकारी स्कूलों में सत्र 2025-26 के लिए पढ़ाई का नया मॉडल तैयार किया गया है। अब आउटडोर शिक्षण पद्धति से बच्चे पढ़ेंगे। एससीईआरटी ने नया प्रशिक्षण और शिक्षण मॉड्यूल को तैयार किया है।

डीआईयू यानि डू इट योरसेल्फ के मॉडल पर बच्चे पढ़ेंगे। सभी शिक्षकों के लिए इसके तहत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। एससीईआरटी निदेशक सज्जन आर ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों को इसे लेकर निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि सरकारी स्कूल के सभी शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में शामिल होना है। नए पाठ्यक्रम को समझने के लिए कम से कम 50 घंटे का प्रशिक्षण जरूरी है। डीईओ और डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान को निर्देश दिया गया है कि ई शिक्षा कोष पर संबंधित शिक्षकों को टैग करेंगे। पहले चरण में पहली से आठवीं के बच्चों के लिए यह नया पाठयक्रम होगा।

वित्तीय साक्षरता के साथ ही बच्चों को सिखाया जाएगा आत्मरक्षा

यह पाठ्यक्रम इस तरह तैयार किया गया है जिसमें बच्चों को वित्तीय साक्षरता के साथ ही आत्मरक्षा भी सिखाया जाएगा। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि पाठ्यक्रम में कई तरह की नई चीजें जोड़ी गई हैं। इसे कराने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें नई शिक्षण पद्धति और मूल्यांकन को सही तरीके से कैसे किया जाए, इसे भी बताया जा रहा है। मेंटल हेल्थ के बारे में बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा विपरित जेंडर के प्रति सम्मान जैसी चीजें को पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है। वहीं, मल्टी ग्रेड-मल्टी लेबल क्लासरूम टीचिंग भी सीखाया जा रहा है। कम्प्यूटर से जुड़ी चीजों को भी इसमें जोड़ा गया है।

बदल गई हैं छठी से आठवीं के बच्चों की किताबें व सिलेबस :

सरकारी स्कूलों में पाठ्यक्रम के साथ ही किताबों में भी बड़ा बदलाव किया गया है। छठी से आठवीं तक की सभी किताबें सरकारी स्कूलों में बदल गई हैं। इन किताबों में सभी अध्याय और विषय बदले गए हैं। हिंदी की किताबों में नए कवियों, कविताएं आदि चीजों का समावेश किया गया है। शिक्षक गोपाल फलक, विवेक कुमार आदि ने बताया कि एससीईआरटी के नए पाठ्यक्रम में हैंडमेन स्किल, आउटडोर शिक्षक पद्धति जिसमें गतिविधि के माध्यम से पढ़ाना को शामिल किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।