मेडिकल कॉलेज में पारामेडिकल छात्रों का स्वागत
मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच में पारामेडिकल के नए बैच के छात्रों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल प्रो. आभा रानी सिन्हा और अन्य अतिथियों ने किया। छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच में पारामेडिकल के नए बैच के छात्रों का शनिवार को कॉलेज में स्वागत किया गया। इसमें छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रिंसिपल प्रो. आभा रानी सिन्हा, अधीक्षक प्रो. कुमारी विभा, नोडल अधिकारी डॉ. शोभा कुमारी व पारा मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन महासचिव पिंटू कुमार ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार ने मिथिलांचल की परंपरा के अनुसार मुख्य अतिथियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। वहीं, कोषाध्यक्ष अनुप कुमार ने पारामेडिकल विभाग की प्रमुख डॉ. शोभा कुमारी को शॉल वं पाग प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य प्रो. आभा और अधीक्षक प्रो. विभा ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साक्षी कुमारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत शानदार नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि स्वागत गान श्रेया कुमारी ने गाया। कार्यक्रम में अंकित, अजय, महेश, मनोज, मुकेश, काजल कुमारी, मोनिका, मधु, अरुण, अमित, सन्नी सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।