Over 30 Colleges Fail to Submit Exam Fees at B R A Bihar University Enrollment Halted परीक्षा फॉर्म की राशि नहीं देने वाले कॉलेजों में एडमिशन पर लगेगी रोक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsOver 30 Colleges Fail to Submit Exam Fees at B R A Bihar University Enrollment Halted

परीक्षा फॉर्म की राशि नहीं देने वाले कॉलेजों में एडमिशन पर लगेगी रोक

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विवि के 30 से अधिक कॉलेजों ने अभी तक परीक्षा फॉर्म की राशि जमा नहीं की है। इस कारण इन कॉलेजों में स्नातक के नामांकन पर रोक लगेगी। कुलपति ने सख्ती बरतने का निर्देश दिया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 21 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा फॉर्म की राशि नहीं देने वाले कॉलेजों में एडमिशन पर लगेगी रोक

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के 30 से अधिक कॉलेजों ने अब तक विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म की राशि जमा नहीं है। इन कॉलेजों में इस वर्ष स्नातक के नामांकन पर रोक लगेगी। इसकी जानकारी रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा फॉर्म भराकर राशि नहीं जमा करने वाले कॉलेजों पर कुलपति ने सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। कई बार रिमाइंडर देने के बाद भी कॉलेजों ने परीक्षा फॉर्म की राशि नहीं जमा की। बीआरएबीयू के 30 से अधिक कॉलेजों ने राशि नहीं जमा की है। इनमें से 13 कॉलेज स्नातक विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।

कहा कि राशि का जमा नहीं होना वित्तीय अनियमितता है। इस संबंध में उन्होंने परीक्षा नियंत्रक से भी जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक को जल्द इन कॉलेजों से राशि वसूलने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।