परीक्षा फॉर्म की राशि नहीं देने वाले कॉलेजों में एडमिशन पर लगेगी रोक
मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विवि के 30 से अधिक कॉलेजों ने अभी तक परीक्षा फॉर्म की राशि जमा नहीं की है। इस कारण इन कॉलेजों में स्नातक के नामांकन पर रोक लगेगी। कुलपति ने सख्ती बरतने का निर्देश दिया है और...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के 30 से अधिक कॉलेजों ने अब तक विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म की राशि जमा नहीं है। इन कॉलेजों में इस वर्ष स्नातक के नामांकन पर रोक लगेगी। इसकी जानकारी रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा फॉर्म भराकर राशि नहीं जमा करने वाले कॉलेजों पर कुलपति ने सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। कई बार रिमाइंडर देने के बाद भी कॉलेजों ने परीक्षा फॉर्म की राशि नहीं जमा की। बीआरएबीयू के 30 से अधिक कॉलेजों ने राशि नहीं जमा की है। इनमें से 13 कॉलेज स्नातक विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।
कहा कि राशि का जमा नहीं होना वित्तीय अनियमितता है। इस संबंध में उन्होंने परीक्षा नियंत्रक से भी जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक को जल्द इन कॉलेजों से राशि वसूलने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।