Power Outages in Muzaffarpur Amid Rising Temperatures Affecting Water Supply ग्रिड से पूरी आपूर्ति, पांच घंटे तक कटौती झेल रहे उपभोक्ता, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPower Outages in Muzaffarpur Amid Rising Temperatures Affecting Water Supply

ग्रिड से पूरी आपूर्ति, पांच घंटे तक कटौती झेल रहे उपभोक्ता

मुजफ्फरपुर में तापमान बढ़ने के साथ अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। ग्रामीण इलाकों में स्थिति गंभीर है, खासकर औराई, कटरा, और कांटी में। स्थानीय निवासी बिजली की लगातार कमी की शिकायत कर रहे हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
ग्रिड से पूरी आपूर्ति, पांच घंटे तक कटौती झेल रहे उपभोक्ता

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तापमान बढ़ने के साथ शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान है। कई इलाकों में बिजली कटौती का असर पेयजल की आपूर्ति पर भी पड़ा। कटौती का प्रभाव शहरी इलाकों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में अधिक रहा। खासकर औराई, कटरा, बंदरा, सकरा के अलावा कांटी और मोतीपुर इलाके में स्थिति ज्यादा खराब रही। जबकि अधिकारी फुल लोड बिजली मिलने का दावा करते रहे।

औराई के हलीमपुर गांव के छोटे राय, असीम चटर्जी और शंकर साह के अलावा नया गांव से सुजीत राय, मोहन यादव व नेक कुमार चौधरी ने कहा कि पहले से ही लोड शेडिंग के नाम पर शाम में तीन से चार घंटे लगातार बिजली गुल रहती है। इसके अलावा किसी अन्य तकनीकी खामियों के कारण भी दो से तीन घंटे तक बिजली का गायब रहना आम बात है। बुधवार को सुबह 10 बजे गायब हुई बिजली शाम पांच बजे तक नहीं आई थी।

इधर शहर के कई हिस्सों में बुधवार को नियमित अंतराल पर बिजली आती जाती रही। एमआईटी फीडर से जुडें अधिकांश मोहल्लों के अलावा सिकंदरपुर, अघोरिया बाजार, कन्हौली नाका, गोला बांध रोड सहित एक दर्जन मुहल्लों में बिजली की आंख मिचौली चलती रही। इससे लोगों को इस भीषण गर्मी में भी पेयजल के लिए जूझना पड़ा।

बयान

जिले में फुल लोड बिजली मिल रही है। कहीं से भी ब्रेक डाउन की जानकारी नहीं है। संभवत: स्थानीय कारणों से ऐसी परेशानी हुई हो, तो संबंधित लोगों से जानकारी ली जाएगी। साथ ही सुधार के निर्देश दिए जाएंगे। फॉल्ट ठीक करने में लिए जानेवाले समय को लेकर भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। शिकायत मिलने पर ऐसे लोंगों पर कार्रवाई की जाएगी।

पंकज राजेश, अधीक्षण अभियंता, एनबीपीडीसीएल, मुजफ्फरपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।