मई के पहले सप्ताह में पांच दिन रद्द रहेगी गोंदिया एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।नागपुर डिविजन के राजनांदगांव से कल्मना के बीच तीसरी लाइन बिछाने को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है।

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नागपुर डिविजन के राजनांदगांव से कल्मना के बीच तीसरी लाइन बिछाने को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। इस दौरान मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली तीन सहित चार ट्रेनों को विभिन्न तारीखों में रद्द कर दिया गया है। इसमें बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन मई के पहले सप्ताह में पांच दिन रद्द रहेगी।
इसको लेकर नागपुर डिविजन ने अधिसूचना जारी की है। बताया है कि 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दो से छह मई के बीच रद्द रहेगी। वहीं, 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को तीन से सात मई के बीच रद्द किया गया है। इसके अलावा 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 29 अप्रैल और तीन मई को नहीं चलेगी। इसके अतिरिक्त 04 मई को 17006 रक्सौल-सिकंदराबाद रद्द रहेगी। ट्रेनों के रद्द होने से छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाले करीब 30 हजार रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्री इस दौरान रेलवे के 139 या सहयोग काउंटर से ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।