राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र के लीची बगान की 33 लाख लगी बोली
मुजफ्फरपुर के राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र में लीची की नीलामी अब तक की सबसे अधिक कीमत पर हुई। इस बार की फसल अच्छी होने के कारण व्यापारी ने 33 लाख रुपये की बोली लगाई, जो पिछले रिकॉर्ड 25 लाख रुपये...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 05:29 AM

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र मुशहरी के बगान की डाक अबतक की सबसे अधिक कीमत पर हुई। केन्द्र के निदेशक डॉ. विकास दास ने बताया कि इस बार लीची की अच्छी फसल होने से अच्छी कीमत मिली है, जो अबतक का रिकार्ड है। उन्होने बताया कि लीची अनुसंधान केन्द्र के 1610 लीची के पेड़ों की निविदा निकाली गई थी। इसमें सबसे अधिक 33 लाख रुपये शहर के व्यापारी ने बोली लगायी।कहा कि अब तक इस बगान की डाक 25 लाख तक भी कभी नहीं पहुंच पायी थी। उसकी तुलना इसबार सर्वाधिक कीमत मिली है। यह अच्छी फसल होने का ही परिणाम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।