पुलिस लाइन इलाके से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर लापता
मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर फूल चंद्र प्रसाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं। मंगलवार सुबह वे पुलिस लाइन में टहलने निकले थे। उनका कोई पता नहीं चल पाया है। उनके पुत्र ने थाने में शिकायत दर्ज...

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पुलिस लाइन के पास से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर फूल चंद्र प्रसाद रहस्मयी ढंग से लापता हो गए है। मंगलवार की सुबह सात बजे पुलिस लाइन मैदान में टहलने की बात कह घर से निकले थे। इसके बाद से ट्रेसलेस हैं। काफी खोजबीन के बाद पुत्र रवि रंजन कुमार ने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बताया है कि फूल चंद्र प्रसाद मूल रूप से सीवान के आनदर थाना के जमालपुर गांव के रहने वाले हैं। जनवरी 2024 में रिटायर्ड होने के बाद वह परिवार के साथ एमआईटी रोड स्थित किराये के मकान में रहते हैं। पुत्र ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर जीआरपी थाने के अलावे बीएमपी छह में लंबे समय तक कार्यरत रहे है। इधर, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर खोजबीन की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।