Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRetired Teacher Defrauded of 22 Lakhs in Punjab Apartment Investment Scam
अपार्टमेंट में निवेश के नाम पर 22 लाख ठगे
मुजफ्फरपुर की रिटायर्ड शिक्षिका शोभा सिन्हा से पंजाब में अपार्टमेंट निर्माण में निवेश के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी की गई। समस्तीपुर के रिश्तेदार विशाल गौरव ने झांसा देकर यह रकम वसूली। शोभा के पति ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 01:03 AM

मुजफ्फरपुर। सदर थाना के श्रीरामपुरी मोहल्ले की रिटायर्ड शिक्षिका शोभा सिन्हा से पंजाब में अपार्ट निर्माण में निवेश के नाम पर ठगी कर ली गई। अच्छी आमदनी का झांसा देकर समस्तीपुर स्थिति मायके के रिश्तेदार विशाल गौरव ने 22 लाख रुपये की ठगी कर ली है। शोभा सिन्हा के पति अरुण कुमार सिंह ने विशाल गौरव के खिलाफ सदर थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। विशाल ने झांसा दिया था कि उसका मामा पंजाब में बड़ा बिल्डर है। उसके साथ मिलकर अपार्टमेंट बनवा रहा है। इसमें निवेश से अच्छी आमदनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।