2.85 लाख के गांजे के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने 19 किलोग्राम गांजे के साथ दो कैरियरों को गिरफ्तार किया। कैरियर पटना से गोरखपुर जा रहे थे। गांजे की कीमत 2.85 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों को विशेष...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पटना से गोरखपुर लेकर जा रहे गांजे की खेप के साथ आरपीएफ व जीआरपी ने रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर महिला समेत दो कैरियरों को दबोच लिया। इनके पास से 19 बंडल में पैक 19 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
आरपीएफ के पदाधिकारी के बयान पर रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार रंजीत कुमार ने विशेष एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। गिरफ्तार दो कैरियर में बेगूसराय के साहबपुर कमाल थाना के रघुनाथपुर वार्ड तीन के सीजन यादव और मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र की विरोजपुर पोखरिया निवासी कोमल कुमारी शामिल हैं। मुंगेर की विभा देवी व अन्य तस्करों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार कैरियर समेत तस्करों पर भी एफआईआर दर्ज की है।
पूछताछ के बाद सीजन यादव व कोमल को सोमवार को मुजफ्फरपुर स्थित विशेष एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया जाएगा। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 2.85 लाख आंकी गयी है। तलाशी अभियान में आरपीएफ की दारोगा सुष्मिता कुमारी, प्रधान आरक्षी शंभूनाथ साह, आरक्षी रितेश कुमार, लाल बाबू खान, जीआरपी के दारोगा शंभू कुमार व अन्य शामिल थे।
जमालपुर से पहुंचे थे पटना, इंटरसिटी से आये मुजफ्फरपुर :
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कैरियर गाजा की खेप लेकर देर रात जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़े। सुबह-सुबह पटना स्टेशन पहुंचे। वहां से दानापुर गये और इंटरसिटी एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर आये। यहां प्लेफॉर्म एक से चार पर जाने के क्रम में दोनों आरपीएफ व जीआरपी के हत्थे चढ़ गये। मुखबिर खास से पूर्व में ही इसकी सूचना मिल गई थी। ये लोग सप्तक्रांति एक्सप्रेस से गोरखपुर जानेवाले थे। वहां स्टेशन पर इसे एक व्यक्ति को सुपुर्द करना था। उसका मोबाइल नंबर भी कैरियर ने पुलिस को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।