एमसीएच में मरीजों के सैंपल लेने के लिए तैनात होंगे तकनीशियन
मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल के एमसीएच में गर्भवती महिलाओं के खून का सैंपल लेने के लिए तकनीशियन की तैनाती की जाएगी। सीएस डॉ. अजय कुमार ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए अधीक्षक को निर्देश दिए...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल के एमसीएच में गर्भवती महिलाओं के खून का सैंपल लेने के लिए तकनीशियन की तैनाती की जायेगी। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार अस्पताल अधीक्षक को निर्देश देंगे। सीएस ने कहा कि जिले में तकनीशियन की कमी है, लेकिन गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए वहां तकनीशियन के लिए अधीक्षक को निर्देश दिया जायेगा। हिन्दुस्तान के बोले मुजफ्फरपुर के 07 मई के अंक में इस मुद्दे को उठाया गया था। सदर अस्पताल के एमसीएच में हर दिन 200 से 250 गर्भवतियां इलाज के लिए आती हैं, लेकिन उनकी पैथोलॉजी जांच के लिए वहां तकनीशियन नहीं हैं, जिससे उन्हें अस्पताल से दूर दूसरी जगह जांच कराने जाना पड़ता है।
गर्भवती महिलाओं का कहना था कि हमलोगों को जब डॉक्टर जांच लिखते हैं तो कड़ी धूप में यहां से दूर जाना पड़ता है। धूप में पैदल चलने में हालत खराब हो जाती है। गर्भवती महिलाओं की खून की जांच के लिए एमसीएच में ही एक काउंटर होना चाहिए या किसी कर्मचारी की तैनाती होनी चाहिए, जो उनके खून का सैंपल लेकर पैथोलॉजी सेंटर जा सके। पैथोलॉजी में भी लंबी कतार होने से के कारण वहां भी काफी परेशानी होती है। वहां भी हमारा नंबर घंटों बाद आता है। मरीजों का कहना है कि अगर पांच मिनट भी हम वहां पहुंचने में देर हो गये तो हमारी जांच नहीं की जाती है। हमें फिर अगले दिन आने को कहा जाता है। इससे हमारी परेशानी दोगुनी हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।