दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, तीन घायल
बंदरा में शनिवार को दो बाइकों की टक्कर में 25 वर्षीय नितेश कुमार की मौत हो गई। जबकि पवन कुमार और अन्य दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। नितेश का इलाज करते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।...
बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाने के बंदरा-केवटसा मुख्य सड़क पर शनिवार को करीब नौ बजे दो बाइक की टक्कर हो गई। इसमें पटसारा पंचायत के वार्ड 11 निवासी देवनारायण राय के पुत्र नितेश कुमार (25) की मौत हो गई, जबकि बाइक की पीछे बैठा पवन कुमार (17) और दूसरा बाइक सवार सोनू (34) एवं रिजवान (31) जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने नितेश और पवन को पीएचसी ले गए, जहां से चिकित्सकों ने नितेश को मेडिकल रेफर कर दिया। ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि दोनों मजदूरी करने जा रहे थे। पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि नितेश को मेडिकल रेफर किया गया था। इसके अलावा सोनू और रिजवान को भी एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। नितेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर, शाम करीब 5:30 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव को घटनास्थल के समीप रखकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक रोड जाम रहा। सूचना पर हत्था थाने के दारोगा सोहित यादव, जितेंद्र कुमार और चितरंजन प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर आवागमन चालू कराया। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।