Tragic Train Accident Claims Life of 50-Year-Old Teacher in Muzaffarpur रामदयालु में ट्रेन से कटकर शिक्षक की मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Train Accident Claims Life of 50-Year-Old Teacher in Muzaffarpur

रामदयालु में ट्रेन से कटकर शिक्षक की मौत

मुजफ्फरपुर में 50 वर्षीय कृष्ण मोहन सिंह की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उनकी पहचान पॉकेट से मिले कागजात से हुई। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। कृष्ण मोहन एक शिक्षक थे और उनकी पत्नी से 7 साल से अलग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 12 April 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
रामदयालु में ट्रेन से कटकर शिक्षक की मौत

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के रामदयालु में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन से कटकर 50 वर्षीय कृष्ण मोहन सिंह की मौत हो गई। पॉकेट से मिले कागजात से उनकी पहचान हुई। स्थानीय लोगों की जानकारी पर सदर थाना के अपर थानेदार राजीव कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आत्महत्या की आशंका जताई है।

अपर थानेदार का कहना है कि पुलिस टीम सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बताया गया कि कृष्ण मोहन वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के सीमा कल्याण गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में वह रामदयालु नगर के आस-पास किराए के मकान में रहते थे। शहर के एक निजी स्कूल में वह शिक्षक थे। उनके पॉकेट से मिले कागजात के आधार पर पहचान हुई और पत्नी का मोबाइल नंबर मिला। कृष्ण मोहन की पत्नी सदर थाना क्षेत्र के भामा साह द्वार के समीप सिलाई केंद्र चलाती है। पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने बताया कि वह सात साल से अपने पति से अलग रहती है। उसको दो बेटी और एक बेटा है। वहीं, थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है। परिजनों के आवेदन देने का इंतजार किया जा रहा है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।