मुजफ्फरपुर के रास्ते सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत
समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। ट्रेन का समय सारणी बाद में जारी की जाएगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली तक 13 घंटे में पहुंचेगी। इसके अलावा, अमृत...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन होगा। इसे लेकर रेल मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है। वंदे भारत के रखरखाव के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने की कवायद की जा रही है। इसको लेकर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियरिंग विभाग ने काम तेज कर दिया है। विभाग की ओर से बताया गया कि बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए ओएचई को संशोधित कर लगाया जाएगा।
इधर, रेलवे के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते नई दिल्ली तक होगा। तैयारी पूरी होने के बाद इसकी समय सारणी जारी की जाएगी। बताया गया कि इस ट्रेन को मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली जाने में 13 घंटे तक का समय लगेगा। यह सहरसा, बरौन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, लखनऊ के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी।
दरभंगा, सीतामढ़ी होकर चलेगी सूबे की दूसरी अमृत भारत :
सहरसा से दरभंगा, सीतामढ़ी होकर सूबे की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन होगा। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे मधुबनी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। इसे लेकर समस्तीपुर रेल मंडल ने अमृत भारत एक्सप्रेस का ट्रायल भी किया है। वंदे भारत व अमृत भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस सहरसा जंक्शन पर ही होगा।
अमृतसर तक गरीबरथ क्लोन चली :
मुजफ्फरपुर के रास्ते सहरसा से अमृतसर के बीच समर स्पेशल 05577/78 गरीबरथ क्लोन का परिचालन शुक्रवार से शुरू हुआ है। यह ट्रेन 14 मई तक गुरुवार व शनिवार छोड़कर 25 फेरा लगाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।