Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsVillagers Halt Construction of Panchayat Bhawan on Cremation Ground in Gopalpur
श्मशान की जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाने से रोका
गोपलपुर में शनिवार को ग्रामीणों ने श्मशान की जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को रोक दिया। हंगामा करने के बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे दशकों से इस भूमि पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 3 May 2025 08:52 PM

कांटी। झिटकाही मधुवन पंचायत के गोपालपुर में शनिवार को श्मशान की जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया। इस दौरान जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पानापुर करियात पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दशकों से आसपास के गांवों के लोग उक्त जमीन पर अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। उस जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूखंड का चार एकड़ से अधिक रकबा है, जो बिहार सरकार धनहर के नाम से दर्ज है। बीडीओ आनंद कुमार विभूति ने कहा कि जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।