खरमास समाप्त, आज से फिर बजेगी शहनाई
- अप्रैल में 11, मई में 18 व जून में हैं सात लग्न मुहूर्त

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खरमास रविवार को सामाप्त हो गया। सोमवार से पुन: शुभ लग्न मुहूर्त पर शहनाई बजने लगेगी। पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि अप्रैल में 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 11 लग्न मुहूर्त हैं, जबकि, मई में 18 लग्न मुहूर्त हैं। सात लग्न मुहूर्त जून में हैं। इसके बाद नवंबर और दिसंबर के लग्न मुहूर्त का इंतजार करना पड़ेगा।
सूतापट्टी थोक वस्त्र विक्रेता ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने बताया कि इस बार लगातार अप्रैल से जून तक लग्न हैं, जिसके कारण अच्छे कारोबार की उम्मीद है। इस समय किसान गेहूं की कटनी करते हैं। उनके पास नकद आमदनी होती है, जिसके कारण मध्यवर्ग के लोग इसी लग्न में ज्यादातर शादी करते हैं। इस लग्न में कपड़ा, किराना, आभूषण समेत अन्य कारोबार बेहतर होने की उम्मीद है।
अप्रैल से दिसंबर तक 48 लग्न मुहूर्त :
अप्रैल में : 14,15,16,17, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30 तारीख को
मई में : 1, 5, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 28 तारीख को
जून में : 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 तारीख को
नवम्बर में : 21, 22, 23, 24, 25, 29, 30 तारीख को
दिसम्बर में : 1, 2, 3, 5, 6 तारीख को
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।