Young Man Attempts Love Marriage in Burqa Arrested After Court Disruption बुर्का पहनाकर कोर्ट मैरेज के लिए सीतामढ़ी की युवती को लाया, हंगामा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsYoung Man Attempts Love Marriage in Burqa Arrested After Court Disruption

बुर्का पहनाकर कोर्ट मैरेज के लिए सीतामढ़ी की युवती को लाया, हंगामा

मुजफ्फरपुर में एक युवक ने युवती को बुर्का पहनाकर लव मैरिज के लिए कोर्ट में पेश किया। आधार कार्ड के नाम देखकर वकील चौंक गए और युवती का बुर्का उतरवाया गया। हंगामे के बाद युवक को पकड़ लिया गया और उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 17 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
बुर्का पहनाकर कोर्ट मैरेज के लिए सीतामढ़ी की युवती को लाया, हंगामा

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। युवती को बुर्का पहनाकर लव मैरिज के लिए सीतामढ़ी का युवक बुधवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट पहुंचा। जब नोटरी वकील ने दोनों का आधार कार्ड लिया तो वे लड़की का नाम देखकर चौंक गए। युवती का बुर्का उतरवाया गया। इसके बाद कई वकील पहुंच गए। एक संगठन के कार्यकर्ता भी आ गए। इसके बाद युवक मौके से खिसक गया, लेकिन कुछ देर बाद ही उसे कचहरी परिसर में पकड़ लिया गया। संगठन के आक्रोशित युवकों ने आरोपित युवक की पिटाई कर दी। हंगामे की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से दोनों को बचाकर थाने ले आई।

नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। युवती और युवक के परिजनों को थाने पर बुलाया जा रहा है। दोनों के परिजन सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर के लिए निकल चुके हैं। सीतामढ़ी में यदि इसको लेकर कोई केस होगा तो वहां की पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। अधिवक्ता सुबोध कुमार ने बताया कि लड़की बुर्का पहने हुए थी, जबकि आधार कार्ड में उसका नाम देखा गया तो अधिवक्ता ने मामला संदिग्ध पाते हुए दोनों को रोक लिया। इसके बाद कई वकील और पैरवीकारों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद हंगामा हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।