सोनसिहारी पैक्स चुनाव आज, चुनाव कर्मी पहुंचे बूथों पर
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नवादा सदर प्रखंड स्थित सोनसिहारी पैक्स के लिए सोमवार को चुनाव होंगे।

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नवादा सदर प्रखंड स्थित सोनसिहारी पैक्स के लिए सोमवार को चुनाव होंगे। चुनाव कराने को लेकर प्रशासनिक मुश्तैदी के बीच सभी चुनाव कर्मी अपने-अपने बूथों पर पहुंच गए हैं। पैक्स के होने वाले चुनाव को लेकर निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। सोमवार की सुबह 07:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक मतदान किए जाएंगे। मतदान के तुरंत बाद नवादा प्रखंड कार्यालय में मतगणना कार्य कराया जाएगा। पैक्स चुनाव के दरम्यान विधि-व्यवस्था सख्त रहेगी। इसको लेकर जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निदेश पर नवादा सदर प्रखंड के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने सारी कमान संभाल रखा है। सोनसिहारी पैक्स निर्वाचन मतदान एवं मतगणना कार्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के क्रम में संबंधित सभी मतदान केंद्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा रहेगी। जबकि इस दरम्यान किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस अथवा नारेबाजी पर सख्ती बरती जाएगी। साथ ही, वाहन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी, भाला, गड़ासा, ईंट-पत्थर एवं मानव शरीर के लिए घातक हथियार लेकर नहीं जा सकेगा। अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया के संचालन में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न करना अथवा अशांति फैलाने की किसी भी गतिविधि को सख्ती से रोका जाएगा। ऐसी गलती करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। व्यवधान उत्पन्न न हो, इसको लेकर सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित अवधि में सघन गश्ती करते रहेंगे एवं यातायात तथा विधि-व्यवस्था की भी कमान संभालेंगे। चुनाव के दरम्यान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल सतत मुश्तैद रहेंगे। मतदान के बाद मतगणना और आ जाएगा परिणाम शाम 04:30 बजे मतदान समाप्त होने के बाद नवादा प्रखंड कार्यालय में मतगणना कार्य कराया जाएगा। इसी दिन देर रात तक परिणाम आ जाने की संभावना है। किसी अपरिहार्य कारणों से मतगणना बाधित होती है तो मतगणना के लिए अगला दिन सुरक्षित रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।