कैनोपी लगाकर अग्नि सुरक्षा के प्रति लोगों को संदेश दिया
नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।अग्निशमन सेवा सप्ताह के आखिरी दिन रविवार को नवादा अग्निशामालय के कर्मियों व अधिकारियों ने शहर की ह्दयस्थली प्रजातंत्र चौक पर कैनोपी लगाकर लोगों के बीच अग्निसुरक्षा के...

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अग्निशमन सेवा सप्ताह के आखिरी दिन रविवार को नवादा अग्निशामालय के कर्मियों व अधिकारियों ने शहर की ह्दयस्थली प्रजातंत्र चौक पर कैनोपी लगाकर लोगों के बीच अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने लोगों को आग के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया और बताया कि आग को कभी हल्के में न लें। आग लगने की स्थिति में तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल करें अथवा डायल 112 अथवा नजदीकी पुलिस स्टेशन को इसकी तत्काल सूचना दें। अग्निशमन विभाग की टीम ने इस दौरान लोगों को बताया कि रसोई घरों में तुरंत आग पकड़ने वाले सामान बिल्कुल भी न रखें। सिलेंडर में आग लगने पर उसके ऊपर भींगा हुआ चादर तेजी से लपेट दें। ऐसा करने से सिलेंडर की आग तुरंतु बुझ जाती है। बिजली के उपकरणों के प्रति सतर्क रहें। लोड के अनुपाल में घरों में वायरिंग करायें और समय-समय पर इसकी जांच भी करायें। इस दौरान वरीय नागरिकों ने अग्निशमन विभाग के कर्मियों को उनके बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति के रूप में फूल-माला पहना कर सम्मानित किया और अग्निशमन विभाग नवादा को धन्यवाद दिया। बता दें कि जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देशन, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग के नेतृत्व व अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी श्वेता कुमारी की उपस्थिति में 14 से 20 अप्रैल तक जिले में जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किये गये। गैस गोदाम कर्मियों को दिये टिप्स अग्निशामालय नवादा के अग्निशमन कर्मियों द्वारा नवादा के जमुआवां पंचायत के अषाढ़ी गांव स्थित राजश्री एचपी गैस गोदाम व ननौरा पंचायत के शिवदयाल बिगहा गांव में स्थित एचपी गैस कम्पनी के गोदाम में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान गैस वेंडरों व कर्मियों को सिलेंडर से लगने वाले आग के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें सतर्कता से संबंधित उपाय बताये गये। साथ ही आग लगने की स्थिति में तुरंत आग पर काबू पाने के तरीके भी सरल शब्दों में बताये गये। इस दौरान उन्हें पिनफ्लैग लगाया गया और उनके बीच पंपलेट का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।