Repeated Road Repair Initiatives in DirMobara Village Fail to Materialize वर्षों से बदहाल है दिरमोबारा से डुमरी गांव को जोड़ने वाली सड़क, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsRepeated Road Repair Initiatives in DirMobara Village Fail to Materialize

वर्षों से बदहाल है दिरमोबारा से डुमरी गांव को जोड़ने वाली सड़क

रोह, निज प्रतिनिधिक्या आपने किसी एक सड़क के मरम्मत कार्य का दो बार कार्यारंभ देखा या सुना है?

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 16 April 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
वर्षों से बदहाल है दिरमोबारा से डुमरी गांव को जोड़ने वाली सड़क

रोह, निज प्रतिनिधि क्या आपने किसी एक सड़क के मरम्मत कार्य का दो बार कार्यारंभ देखा या सुना है? अगर नहीं तो चले आइए रोह प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव दिरमोबारा के पास, जहां आपको दिरमोबारा कुंज कुंजैला पथ से डुमरी पथ के मरम्मत कार्य के कार्यारंभ का दो अलग अलग शिलापट्ट दिखाई देगा। पहले शिलापट्ट के अनुसार 22 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3.4 किमी लंबी दिरमोबारा कुंज कुंजैला पथ से डुमरी पथ के मरम्मत कार्य का कार्यारंभ किया था। वहीं दूसरे शिलापट्ट के अनुसार 25 दिसंबर 2024 को गोविंदपुर के विधायक कामरान ने दोबारा इस पथ के निर्माण कार्य का कार्यारंभ किया। इसके बाद ग्रामीणों को लगा कि वर्षों से बदहाल दिरमोबारा कुंज कुंजैला पथ से डुमरी पथ की अब सूरत बदल जाएगी। उन्हें आवागमन के दौरान हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे। मगर पहले कार्यारंभ दिवस के 5 महीने और दूसरे कार्यारंभ दिवस के 4 महीने बाद भी दिरमोबारा कुंज कुंजैला पथ से डुमरी पथ के मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। इस सड़क के माध्यम से ताजपुर, विनायक, गाजीपुर और डुमरी के लगभग छह हजार ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय रोह और जिला मुख्यालय नवादा से जुड़े हुए हैं। प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण इस सड़क पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। ग्रामीण रूपेश कुमार, पवन कुमार, मो. आदिल, ब्रजेश कुमार, दिलीप कुमार, सचिन कुमार, राजेश पासवान, अजय सिंह, पंकज यादव, पप्पू पासवान ने बताया कि करीब दस साल से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। जिसके कारण सड़क पर हजारों गड्ढे बन गए हैं। ऊपर से सकरी नदी से बालू का उठाव, कोढ़ में खाज वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। क्योंकि बालू के लिए प्रतिदिन सैकड़ों बड़े ट्रक और हाईवा इस सड़क से आवागमन कर रहे हैं। नतीजा सड़क पर गड्ढा है कि गड्ढे में सड़क, यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। बालू लादकर गुजरने वाली गाड़ियों के कारण पूरी सड़क बालू से पटी हुई है। बड़े मालवाहक वाहनों के आवागमन के दौरान धूल का गुबार भी उड़ता है। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दो माह के बाद बरसात शुरू हो जाएगी। उस समय इस सड़क पर आवागमन दुश्वार हो जाएगा। दो बार कार्यारंभ का शिलापट्ट लगने के बावजूद आजतक सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीणों में निराशा है और उन्हें आज भी इस सड़क के जीर्णोद्धार का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।