बिहार में 95 साल के बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, जमीन के लिए बहा खून
- थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

बिहार में भूमि विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मामला नालंदा जिले के नूरसराय का है। नूरसराय थाना क्षेत्र के सिरसिया बिगहा गांव में भूमि विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीट के बाद दहशत का माहौल है।। मृतक स्व. छोटन तांती के 95 वर्षीय पुत्र बाबूचंद तांती थे। मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। मृतक के भाई गांधारी तांती ने बताया कि उनकी जमीन पर जबरन रामाधीन महतो कब्जा करना चाहता है। विवादित भूमि पर वह पूर्व से दीवार भी लगा दी थी। मामला न्यायालय में जाने के बाद उनके पक्ष में फैसला आया। बावजूद, वह अपना कब्जा हटा नहीं रहा था।
थाना में पंचायती होने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं था । 29 मार्च को पुन: दीवार देने का प्रयास कर रहा था। जानकारी मिलने पर जब उनके भाई वहां पहुंचे तो उन लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। शोर सुन जब परिवार वाले वहां पहुंचे तो सभी वहां से फरार हो गए। जख्मी बुजुर्ग को परिवार वाले इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें पटना रेफर करदिया गया।
माली हालत ठीक नहीं होने के कारण परिवार वाले गांव में ही इलाज कर रहे थे। इसी दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।