Bihar Administrative Officers Retirement 36 Officials to Retire This Year इस साल तीन दर्जन प्रशासनिक अधिकारी होंगे सेवानिवृत्त, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Administrative Officers Retirement 36 Officials to Retire This Year

इस साल तीन दर्जन प्रशासनिक अधिकारी होंगे सेवानिवृत्त

इस साल बिहार में तीन दर्जन प्रशासनिक अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे। इनमें मुख्य सचिव स्तर के पांच अधिकारी और बिप्रसे से आईएएस बने एक दर्जन अधिकारी शामिल हैं। 2011 और 2013 बैच के कई अधिकारियों के नाम शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 April 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
इस साल तीन दर्जन प्रशासनिक अधिकारी होंगे सेवानिवृत्त

इस साल बिहार में तीन दर्जन प्रशासनिक अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शामिल हैं। मुख्य सचिव स्तर के पांच अधिकारी, बिप्रसे से आईएएस बने एक दर्जन अधिकारी और बिप्रसे के करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बिप्रसे से आईएएस बने विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सचिव और 2011 बैच के आईएएस अधिकारी निर्मल कुमार राय सितंबर में, किशनगंज के बंदोबस्त अधिकारी और 2011 बैच के आईएएस शिव कुमार शैव जून में, 2011 बैच के ही विश्वनाथ चौधरी अप्रैल में, 2013 बैच के अनिमेष पांडेय मई में सेवानिवृत होंगे। वहीं, 2013 बैच के ही संजय कुमार, सुधांशु कुमार सिंह और संजीव कुमार सिन्हा जनवरी में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जबकि 2013 बैच के निशिथ वर्मा अगस्त में और इबरार आलम अक्तूबर में सेवानिवृत होंगे।

जानकारी के अनुसार, बिप्रसे के डेढ़ दर्जन अधिकारी भी इस वर्ष 2025 में सेवानिवृत होंगे। इनमें विशेष सचिव और समकक्ष स्तर के रमण कुमार सिन्हा, तारिक इकबाल, राजेश कुमार, शशि शेखर चौधरी, विश्वजीत हेनरी, सुनील कुमार, अनिल कुमार, खुर्शीद आलम, संजीव कुमार, मीना कुमारी, गुफरान अहमद, मनोज कुमार, आशीष सिन्हा और शेख जियाउल हसन प्रमुख हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।