Celebration Turned Tragic Man Injured in Wedding Firing Incident हर्ष फायरिंग में फुलवारी के अधेड़ को लगी गोली, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCelebration Turned Tragic Man Injured in Wedding Firing Incident

हर्ष फायरिंग में फुलवारी के अधेड़ को लगी गोली

नेउरा थाना क्षेत्र के सुभावटोला गांव में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान 51 वर्षीय बच्चा राय को पैर में गोली लगी। घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 3 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
हर्ष फायरिंग में फुलवारी के अधेड़ को लगी गोली

नेउरा थाना क्षेत्र के सुभावटोला गांव में गुरुवार रात शादी समारोह में दरवाजा लगने के दौरान हर्ष फायरिंग में एक अधेड़ को गोली लगने से जख्मी हो गया। घायल की पहचान फुलवारीशरीफ निवासी 51 वर्षीय बच्चा राय के रूप में हुई है। बच्चा राय को पैर में गोली लगी है। लोगों ने आनन फानन में पीड़ित को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। सुभावटोला निवासी आकाश राय की पुत्री की शादी गुरुवार को थी। दरवाजा लगने के समय एक अज्ञात युवक ने अचानक भीड़ में हर्ष फायरिंग करने लगा।

तभी गोली आकाश राय के छोटे भाई के समधी के पैर में लग गई। वह खून से लथपथ होकर वही जमीन पर गिर गए। वहीं, हर्ष फायरिंग करने वाला युवक मौके से फरार हो गया। बिहटा डीएसपी-2 ने बताया कि हर्ष फायरिंग क दौरान एक अधेड़ को पैर में गोली लगी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।