हर्ष फायरिंग में फुलवारी के अधेड़ को लगी गोली
नेउरा थाना क्षेत्र के सुभावटोला गांव में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान 51 वर्षीय बच्चा राय को पैर में गोली लगी। घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू...

नेउरा थाना क्षेत्र के सुभावटोला गांव में गुरुवार रात शादी समारोह में दरवाजा लगने के दौरान हर्ष फायरिंग में एक अधेड़ को गोली लगने से जख्मी हो गया। घायल की पहचान फुलवारीशरीफ निवासी 51 वर्षीय बच्चा राय के रूप में हुई है। बच्चा राय को पैर में गोली लगी है। लोगों ने आनन फानन में पीड़ित को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। सुभावटोला निवासी आकाश राय की पुत्री की शादी गुरुवार को थी। दरवाजा लगने के समय एक अज्ञात युवक ने अचानक भीड़ में हर्ष फायरिंग करने लगा।
तभी गोली आकाश राय के छोटे भाई के समधी के पैर में लग गई। वह खून से लथपथ होकर वही जमीन पर गिर गए। वहीं, हर्ष फायरिंग करने वाला युवक मौके से फरार हो गया। बिहटा डीएसपी-2 ने बताया कि हर्ष फायरिंग क दौरान एक अधेड़ को पैर में गोली लगी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।