जमुई: गांव की सड़के नाला में तब्दील,आवागवन में होती है परेशानी
लक्ष्मीपुर में ग्रामीण सड़कें नाला में तब्दील हो गई हैं। सड़क किनारे घरों का गंदा पानी बहता है, जिससे ग्रामीणों और वाहन चालकों को परेशानी होती है। जल निकासी की सुविधा के अभाव में सड़कों पर जलजमाव की...

लक्ष्मीपुर(नि. स.)लक्ष्मीपुर में ग्रामीण सड़कें नाला में तब्दील हो रहा है।जहां सड़क किनारे अवस्थित घरों का गंदा पानी बहते रहता है।जिस होकर आवागवन के दौरान ग्रामीणों और छोटे बड़े वाहन चालकों को परेशानी होती है।आवागवन के दौरान दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।वैसे सड़कों में लक्ष्मीपुर गोड़ी भाया नजारी की सड़क का नाम शामिल है।यह सड़क प्रखंड के पंचायत नजारी और हरला में अवस्थित है।लेकिन सड़कों पर जलजमाव और गंदा पानी बहने का स्पॉट नजारी पंचायत में पड़ता है। इन जगहों पर सुखाड़ के समय भी बरसात की स्थिति बनी रहती है।जबकि इस सड़क से पंचायत नजारी,हरला के बाद मड़ैया,क्कनचोर पंचायत के दर्जन भर गांव का संपर्क बना है।वैसे
गांव के सैंकड़ों लोगों का लक्ष्मीपुर बाजार और प्रखंड कार्यालय आना जाना बना रहता है।ग्रामीणों की मानें तो जल निकासी का सुविधा नहीं होने के कारण सड़कों पर जल जमाव की समस्या और घरों का गंदा पानी बहता है।उसके बाद दूसरी सड़क लक्ष्मीपुर गोड़ी भाया ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल है।जबकि यह सड़क आपात स्थिति में मुख्य सड़क में तब्दील हो जाती है।मुख्यमंत्री के साथ निश्चय योजना के तहत पक्की गली नली योजन का लाभ भी पंचायत के इस वार्ड को नहीं मिल।जल जमाव को लेकर पांच वर्ष पूर्व एक बार पहल भी किया गय।लेकिन परिणाम शून्य ही निकला।मामले को लेकर ग्रामीण और जनप्रतिनिधि दोनों ही उदासीन बने है।लेकिन इसका दुष्परिणाम उस रस्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों को झेलना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।