मैं विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता हूं : चिराग
लोजपा (आर) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा बिहार रही है। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और कहा कि वे बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ राजनीति में आगे बढ़ रहे...

लोजपा (आर) प्रमुख सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा है मेरी प्राथमिकता हमेशा से मेरा बिहार रहा है। इस भूमिका को मैं जल्द ही निभाना चाहता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता हूं। मैं शुरू से इस बात को कहता आ रहा हूं। सार्वजनिक रूप से कई बार इस बात को कहा है। चिराग पासवान गुरुवार को पटना में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ राजनीति में आगे बढ़ रहा हूं। मेरे लिए राजनीति में आने का कारण ही बिहार और बिहारी रहे हैं। मैं केंद्र की राजनीतिक से ज्यादा सहज अपने आप को बिहार की राजनीति में महसूस करता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।