Gaya s Dobhi Industrial Corridor 33 Green Belt Development Approved गया औद्योगिक कॉरिडोरर में 33 फीसदी होगी हरित पट्टी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsGaya s Dobhi Industrial Corridor 33 Green Belt Development Approved

गया औद्योगिक कॉरिडोरर में 33 फीसदी होगी हरित पट्टी

गया के डोभी औद्योगिक कॉरिडोर में 33 फीसदी हरित पट्टी विकसित करने का निर्णय लिया गया है। औद्योगिक इकाइयों को अपने भूखंड के एक तिहाई हिस्से पर हरित पट्टी बनानी होगी। इस परियोजना में 1670 एकड़ भूमि पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 9 Feb 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
गया औद्योगिक कॉरिडोरर में 33 फीसदी होगी हरित पट्टी

गया के डोभी औद्योगिक कॉरिडोर में 33 फीसदी हरित पट्टी (ग्रीन फील्ड) होगा। औद्योगिक इकाई अपने लिए आवंटित भूखंड के एक तिहाई हिस्से पर हरित पट्टी विकसित करेगी। सड़क किनारे भी हरित पट्टी बनाई जाएगी। बियाडा सह बीआईएमसीजीएल (बिहार एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर गया) एमडी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। बैठक में आईएमसी के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत गया के डोभी में एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर(आईएमसी) का निर्माण हो रहा है। इसके लिए पर्यावरणीय मंजूरी देते समय हरित पट्टी का विकास जरूरी किया गया है। इसीलिए 33 फीसदी हरित पट्टी विकसित करने का निर्णय लिया गया है। दरअसल, एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर को 1670 एकड़ में विकसित किया जाना है। इसके निर्माण में 1339 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

हरित पट्टी विकसित करने के अलावा यहां उद्योग से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के भी उपाय किए जाएंगे। पूरे परिसर में तीन किलोमीटर सड़क बनेगी। परिसर में सीवेज और अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र यानी कॉमन एफ्लूएंट प्लांट होगा। यहां प्रदूषित जल के शोधन के अलावा ठोस कचरा प्रबंधन भी होगा। दूषित जल के शोधन और कचरा प्रसंस्करण के लिए चार यंत्र लगाने का निर्णय लिया गया है। कौशल विकास की भी व्यवस्था होगी। आईएमसी गया में औद्योगिक, वाणिज्यिक, आवासीय, सार्वजनिक, अर्द्ध सार्वजनिक और लाजिस्टिक क्षेत्र भी होंगे। औद्योगिक गलियारे के बनने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब एक लाख नौ हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।