गली-मोहल्ले में केबल लगाने के लिए नहीं खोदी जाएगी सड़क
अब सड़क को बार-बार खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डक केबल सिस्टम से केबल तार बिछाने और मरम्मत का काम आसानी से किया जाएगा। यह प्रणाली पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े शहरों में लागू होगी, जैसे पटना,...

गली-मोहल्ले में अब केबल लगाने के लिए सड़क को बार-बार नहीं खोदना होगा। केबल तार बिछाने या मरम्मत का काम करने के लिए सभी गली-मोहल्ले की सड़कों के अंदर डक केबल सिस्टम लगाया जाएगा। इससे मोबाइल कंपनी केबल तार को डक केबल के माध्यम से उपभोक्ता तक पहुंचाएंगे। जल्दी ही राज्य के प्रमुख शहरों में यह काम शुरू होगा। दूरसंचार विभाग की ओर से इसका डिजाइन तैयार किया गया है। इसकी मंजूरी मिल गयी है। मंजूरी मिलने के बाद अब डक केबल लगाया जाएगा। शुरुआत में उन जगहों पर लगाया जाएगा, जहां पर सड़क काफी संकरी है। इसके बाद बड़ी सड़कों पर इसे लगाया जाएगा। बता दें कि पहले इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े शहरों में अमल में लाया जाएगा। इसमें पटना के अलावा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, बिहारशरीफ शामिल है। इसके बाद अन्य शहरों में इसे लगाया जाएगा।
आम लोगों को नहीं होगी दिक्कतें : सड़क को बार-बार खोदने से संबंधित इलाके के लोगों को काफी परेशानी होती है। एक बार सड़क खुदने के बाद उसे ठीक करने में कई महीने लग जाते हैं। इससे आम लोगों को फजीहत उठानी पड़ती है, लेकिन अब ऐसी दिक्कतें नहीं होगी। क्योंकि डक केबल एक बार सड़क के अंदर डाल देने के बाद हर कंपनी अपना केबल तार उसी के माध्यम से उपभोक्ता तक पहुंचाएंगे। वहीं अगर किसी उपभोक्ता के केबल तार में किसी तरह की दिक्कतें आएंगी उसे भी आसानी से मरम्मती का काम किया जा सकेगा।
ऐसा होगा डक केबल सिस्टम : यह सीमेंट का बना हुआ एक पाइप होगा। इसे सड़क के नीचे एक बार डाल दिया जाएगा। इसके बाद जब जरूरत होगा तो मेनहोल का ढक्कन खोल कर तार को डाला जा सकेगा। पूरी सड़क को खोदने की जरूरत नहीं होगी। एक सड़क में एक डक केबल सिस्टम लगाया जाएगा। इससे संबंधित गली मोहल्ले में केबल खराब होने आदि का काम किया जा सकेगा।
---
अब कोई भी कंपनी केबल तार लगाने के लिए सड़क की खुदाई नहीं करेगी। सभी सड़कों के अंदर डक केबल सिस्टम लगाया जाएगा। इससे जब जरूरत होगी तो संबंधित कंपनी बिना सड़क को खोदे काम कर सकेगी। इसके लिए कंपनियों को शुल्क भी देना होगा।
दिलीप कुमार, उप महानिदेशक ग्रामीण, दूर संचार विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।