अंतरराष्ट्रीय मानक पर बने टर्मिनल भवन में यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर नया अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। इससे हवाई यात्रा में सुविधाओं में सुधार होगा। नए टर्मिनल से उड़ानों की क्षमता 34...

राजधानी के अंतरराष्ट्रीय जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार आधुनिक टर्मिनल भवन का निर्माण हुआ है। जिसका उद्घाटन 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिसके बाद हवाई यात्रा करने वाले यात्री आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। जानकारी के अनुसार वर्तमान में एयरपोर्ट पर पार्किंग की सुविधा नहीं है। इसके लिए 750 वाहनों के क्षमता की मल्टी लेवल पार्किंग बनाई गई है। इसका शुभारंभ भी 29 मई को होगा। जबकि नए टर्मिनल भवन चालू होते ही उड़ानों की क्षमता 34 से बढ़कर 75 हो जाएगी। वहीं यात्रियों की क्षमता 25 लाख से बढ़कर लगभग 1 करोड़ हो जाएगी।
इसके साथ ही एयरपोर्ट परिसर से मल्टी लेवल पार्किंग जाने के लिए 150 मीटर में ट्रैवलेटर लगाया गया है। यात्रियों को एयरपोर्ट पर आवागमन के लिए यह होगी सुविधा : हवाई अड्डे पर प्रवेश के लिए दो और निकास के लिए एक द्वार का निर्माण हुआ है। चितकोहरा और नेहरू पथ से शेखपुरा मोड़ होते हुए एयरपोर्ट जाने के लिए अलग-अलग मार्ग की व्यवस्था है। परिसर में प्रवेश करने के बाद यात्री सीधे अप रैंप के सहारे पहले तल पर पहुंचेंगे। जहां यात्री बोर्डिंग करने के बाद हवाई यात्रा कर सकेंगे। वहीं वाहन यात्रियों को मुख्य द्वार पर उतार कर डाउन रैंप के सहारे बाहर निकल जाएंगे। जबकि अप रैंप के बगल से ही वाहन को मल्टी लेवल पार्किंग में जाने की सुविधा है। मल्टीलेवल पार्किंग में जाने के बाद वाहन को पार्क किया जाएगा। इसके बाद यात्री पार्किंग से ही ट्रैवलेटर के सहारे हवाई यात्रा करने के लिए पहले तल पर बने बोर्डिंग एरिया में पहुंचेंगे। यात्रियों के लिए लगेगा पांच पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज : हवाई अड्डे पर वर्तमान में जब यात्री हवाई जहाज से उतरते-चढ़ते हैं। तो अलग से सीढ़ी लगाकर यात्रियों को नीचे उतारा या चढ़ाया जाता है, फिर बस के सहारे बोर्डिंग एरिया में आते है, लेकिन नए टर्मिनल भवन में हवाई जहाज सीधे पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज में आकर लग जाएगा। जहां से यात्री रैंप के सहारे बोर्डिंग एरिया में पहुंच जाएंगे। इसके लिए एक पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज का निर्माण कर लिया गया है। जबकि अन्य चार का निर्माण टर्मिनल भवन चालू होने के बाद वर्तमान के बोर्डिंग एरिया को तोड़कर बनाया जाएगा। प्रस्थान के लिए आठ और आगमन के लिए चार गेट का हुआ है निर्माण : एयरपोर्ट के नव निर्मित टर्मिनल भवन के भू-तल से यात्री बाहर निकलेंगे। इसके लिए चार गेट बने है। वहीं पहले तल से हवाई जहाज पर सवार होने वाले यात्रियों के लिए आठ गेट का निर्माण किया गया है। 15 लिफ्ट और चार चलंत सीढ़ी लगाई गई हैं। वहीं जब यात्री हवाई जहाज से उतरेंगे, तो उनके सामानों को कन्वेयर बेल्ट पर रख दिया जाएगा। जहां यात्री खड़ा होकर अपने सामानों को पहचान कर ले सकेंगे। इसके लिए चार कन्वेयर बेल्ट लगाए गए हैं। वहीं परिसर के अंदर मधुबनी पेंटिंग भी लगाई गई है। इसके अलावा कैंटीन सहित अन्य की भी सुविधा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।