पटना एम्स में पहली बार नेत्र बैंक की शुरुआत
पटना एम्स ने पहली बार कॉर्निया दान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मुंगेर के 65 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु के बाद नेत्रदान किया गया। बिहार सरकार ने मानव अंग और ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम के...

पटना एम्स ने पहली बार कॉर्निया (नेत्र) दान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही पटना एम्स में शुक्रवार को पहली बार नेत्र बैंक के संचालन की शुरुआत हुई। पहली बार मुंगेर जिले के रहने 65 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु के बाद नेत्रदान हुआ। इसी महीने मानव अंग और ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम के तहत बिहार सरकार ने इसके लिए मंजूरी दी थी। पटना एम्स में एलवीपीईआई हैदराबाद के सहयोग से अत्याधुनिक नेत्र बैंक की स्थापना की गई है। एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने इस ऐतिहासिक सेवा की शुरुआत के लिए नेत्र बैंक की पूरी टीम को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि नेत्र बैंक सेवा की शुरुआत इस क्षेत्र के कॉर्नियल दृष्टिहीन लोगों के लिए वरदान साबित होगी। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) अनूप कुमार ने नेत्रदाता के परिवार की प्रशंसा की और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। एम्स पटना के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष एवं नेत्र बैंक प्रभारी प्रो.डॉ. अमित राज ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी लोग नेत्रदान के लिए आगे आएंगे। मौके पर डॉ. रमेश कुमार, डॉ. भवेश चंद्र साहा, डॉ. देव कांत, डॉ. अमित कुमार मौजूद रहे। । नेत्रदान के लिए नंबर जारी एम्स की ओर से नेत्रदान और प्रतिज्ञा से संबंधित प्रश्नों के लिए एक समर्पित नंबर जारी किया गया है। लोग मोबाइल नंबर 8544423411 (24x7), लैंडलाइन नंबर: 0612-2821202 फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।